प्रदेश

कचरे के ढेर में पड़े निराश्रित एवं बीमार बुजुर्ग को मिला नया जीवन

दीपक शर्मा

पन्ना १० अगस्त ;अभी तक ;  नगर से लगे नेशनल हाईवे 39 के किनारे सत्यम पैलेस के बगल में शिव मंदिर के पास कई दिनों से कचरे के ढेर में पड़े निराश्रित एवं बीमार बुजुर्ग को स्थानीय पार्षद एवं समाजसेवियों के सहयोग से संत क्लारेट अनाथाश्रम में नया जीवन मिला है। आज संत क्लारेट अनाथाश्रम के प्रबंधक फादर जॉर्ज जोश अपनी टीम एवं पुलिसकर्मियों और स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से मौके पर पहुंचकर कचरे के ढेर में पड़े निराश्रित बीमार बुजुर्ग को एंबुलेंस से अनाथाश्रम ले गए जहां नहलाने-धुलाने और कपड़े बदलवाने के बाद जिला अस्पताल पन्ना में मेडिकल परीक्षण और उपचार करवाया,.

फादर जोश ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर में कई घाव थे जिनमें इंफेक्शन होने लगा था। जिला अस्पताल में जांच व उपचार उपरांत अनाथाश्रम ले जाया गया है, जहां भोजन रहन-सहन आदि की पूरी व्यवस्था है। संत क्लारेट अनाथाश्रम में इस प्रकार के लगभग दर्जन भर मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांग बीमार और निराश्रित व्यक्तियों को रखा गया है। कचरे के ढेर में कई दिनों से पड़े बुजुर्ग को नया जीवन और नया परिवार मिलने पर स्थानीय पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र विद्यार्थी, समाजसेवी रविकांत पाठक, वीरेंद्र सिंह यादव आदि के द्वारा संत क्लोरेट अनाथाश्रम टीम की सराहना करते हुए प्रसन्नता जाहिर की गई है।

Related Articles

Back to top button