प्रदेश

राष्ट्र विकास की भावना लिये 30 जून को दौड़ेगा मंदसौर, सीए शाखा मंदसौर द्वारा ‘‘रन फॉर विकसित यात्रा’’ का आयोजन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २६ जून ; ; द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत सीए मंदसौर शाखा द्वारा राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सक्रिय भागीदारी को प्रदर्शित करते हुए 30 जून, रविवार को ‘‘रन फॉर विकसित भारत’’ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 30 जून को डीआरपी लाइन मंदसौर से विकसित भारत की मंशा मन में लिये संयुक्त दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन जैन कॉलेज में होगा।
सी शाखा मंदसौर के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसका उद्देश्य भारत को 2047 तक, भारत की स्वतंत्रता के 100वें वर्ष में एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टिकोण में आर्थिक वृद्धि, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलू शामिल हैं। अपनी स्थापना के बाद से, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हमारे देश के आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। राष्ट्र निर्माण में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में, पूरे दिल से विकसित भारत की आकांक्षाओं के साथ जुड़ा हुआ है। जिसका एक उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2024 के आईसीएआई के 75वें वर्ष के उत्सव को एकीकृत तरीके से मनाना है।
सीए शाखा उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया ने बताया कि ‘‘रन फार विकसित भारत‘‘ का शुभारंभ प्रातः 6 बजे डीआरपी लाइन से होगा जहां से पुलिस पेट्रोल पम्प, अम्बेडकर चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, बड़े बालाजी मंदिर, गांधी चौराहा, सिविल हॉस्पिटल रोड़, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड रोड़ होते हुए जैन कॉलेज पहुंचेगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
सीए शाखा सचिव सीए विकास भण्डारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, सीपीई चेयरमेन सीए विरेन्द्र जैन, एक्जीक्यूटिव मेम्बर सीए अर्पित नागदा, आरसीएम सीए अनिल कुमार यादव, प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए अंकुश जैन, सीए अंकित नागर, सीए योगेन्द्र जैन ने सभी नगरवासियों से इस संयुक्त दौड़ में सहभागिता करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button