मंदसौर सीए ब्रांच ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; अपने परिवारजनों की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सीए विनय अग्रवाल ने यह प्रदर्शित किया है कि किस प्रकार से अपने परिजनों की स्मृति को चिरस्थायी रखा जाये। यह एक अत्यन्त ही पुण्य देने वाला कार्य है, जिसका संकल्प प्रत्येक परिवार को लेना चाहिये।
उक्त विचार आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार मलिक ने मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा श्री राम मोहन हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
स्व. श्री बाबूलाल अग्रवाल की स्मृति में सीए विनय अग्रवाल के सहयोग से आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि सीए दिवस के अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, उनके परिवार व सीए विद्यार्थियों के लिये यह निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। इसका लाभ प्रत्येक सदस्य को लेकर अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिये।
चिकित्सा शिविर में श्री राम मोहन हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिश कोलाम्बे, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा शिंदे, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति लोचब, नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र वर्मा, लेप्रोस्कोपिक और एनोरेक्टल सर्जन डॉ. सौरभ पाण्डेय, न्यूरो सर्जन डॉ. लक्ष्मी तिलक आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में दिन भर मरीजों को निशुल्क परामर्श व परीक्षण की सेवाएं प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में सीए आशीष जैन, सीए जय विजयवर्गीय, सीए विश्वास श्रीमाल, सीए अंकुश जैन, सीए अर्पित नागर, सीए सुशील जैसवानी, सीए नयन जैन, सीए अंकित श्रीमाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीए विकास भंडारी ने किया। आभार प्रदर्शन सीए विनय अग्रवाल ने किया।