प्रदेश

साड़ियों से भरी कार, आचार संहिता के उल्‍लंघन का मामला दर्ज, पुलिस ने कार और साड़ियों को किया जब्त

मयंक शर्मा

खंडवा ३० अक्टूबर ;अभी तक;  जिले की मांधाता विधानसभा में सोमवार को साड़ियों से भरी कार पुलिस ने पकड़ी है। दिनदहाड़े पुनासा की एक बस्ती में कुछ लोग कार से साड़ियां बाटने पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश खरगे सहित अन्य लोगों ने  वीडियो बनाकर शिकायत कर दी। साड़ी बांटने वालों ने वहां से कार भागने का प्रयास किया और कााांग्रेस कार्यकतर्स को  कुवलने का असफल  प्रयास किया।कांग्रेस कार्यकर्ता को चोट भी लगी है।

बताया जा रहा है कि यह गाड़ी पुनासा के भाजपा नगर पंचायत पदाधिकारी के नाम पर परिवहन विभाग में दर्ज है। उसे पर भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष की प्लेट भी लगी है । मांधाता से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पुनासा पुलिस: चैकी पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।

                                     एसडीओपी रविन्द्र बोवन ने कहा कि आचार संहिता उल्लधन का मामला है।। कार व साडिया जब्त कर मामले  में जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button