रवींद्र व्यास
छतरपुर १६ फरवरी ;अभी तक; जिला अस्पताल पदस्थ डॉ अरुणेंद्र शुक्ला एक बार फिर से विवादों में आये हैं | डॉक्टर साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,|
वायरल विडिओ में डॉ एक होमगार्ड सैनिक को उसकी औकात बता कर भगा रहे हैं | विडिओ सामने आने के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को हटाने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं | ,वायरल वीडियो में एक डॉक्टर होमगार्ड व घायल सख्स से अभद्रता करतेनजर आ रहे हैं,डॉक्टर बोले कलेक्टर- वलेक्टर की धमकी दोगे तोनचवा दूंगा,कलेक्टर से डरता नही हूँ,. पहली बात तो गुटका खाकर अस्पताल में मत आना,इतना ही नही डॉक्टरसाहब होमगार्ड से यह भी कह रहे हैं की तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो,तुम जो दो कौड़ी के CONESTBIL दो दो हजार लेकर बिकते हो फालतू बाते मत किया करो,और इसके बाद डॉक्टर साहब का पारा कुछ ऐसा चढ़ता है कि वो घायल के कागज भी फेंक देते है | और होमगार्ड जवान श्री राम दुवेदी को बाहर जाने को कहते हुए कहते हैं यहां औकात में आया करो ,बाहर निकल ,भूल गए अपनी औकात | हमने बहुत तुमाहरी उम्र का लिहाज कर लिया |
,पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।घटना 12 फरवरी की बताई जा रही है जब सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश दीक्षित नाम के अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिटी स्केन व एक्सरे के लिए भेजा गया था,जहाँ पर जुझारनगर थाने में पदस्थ होमगार्ड् ने घायल सख्स का परिचित होनेसे सिफारिश क्या कर दी ,जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला साहब नाराज हो गए|
वायरल वबीडीओ आने के बाद उप मुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा “सार्वजनिकजीवन में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं होना चाहिए, छतरपुर में होमगार्ड जवान से अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को हटाया दिया गया है और मामले की जांच की जाएगी।इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ लखन तिवारी ने कहा डॉ अरुणेंद्र शुक्ला का काम अच्छा है वे गुस्सैल स्वभाव के जरूर हैं उनको समझा देंगे | उप मुख्य मंत्री के आदेश के पालन में उनका कहना था कि यह दो घंटे बाद बताऊंगा |
CMHO dr लखन तिवारी ने बताया कि dr अरुणोदय शुक्ला को जिला चिकित्सालय से हटा दिया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उसका जवाब आने पर आगे कार्यवाही होगी।