प्रदेश
छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा में भाजपा ने 2 महिला उम्मीदवार ऊतारे तो वहीं कांग्रेस किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बना पाई
महेश चांडक छिंदवाड़ा से
छिंदवाड़ा २० अक्टूबर ;अभी तक; कांग्रेस की दूसरी सूची में सभी वर्तमान विधायकों को ही शामिल रखा गया है वहीं अब छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के साथ सभी 6 वर्तमान विधायक कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे साथ ही भाजपा ने अभी तक 7 विधानसभा में से 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है *चौरई* से घोषणा होना बाकी है
छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दी है वहीं भाजपा ने परासिया *ज्योति डेहरिया* और अमरवाड़ा से *मोनिका बट्टी* को महिला उम्मीदवार के रूप में विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है
एक बार छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर आपसी टक्कर दोनों पार्टी में जबरदस्त मानी जा रही है देखना होगा आगामी विधानसभा चुनाव में क्या कमल खेलेगा या कमलनाथ भारी पड़ेंगे
*छिंदवाड़ा*
कांग्रेस = कमलनाथ
भाजपा =विवेक साहू (बंटी)
*परासिया*
कांग्रेस = सोहन वाल्मीकि
भाजपा =ज्योति डहेरिया
*जामई*
कांग्रेस =सुनील उइके
भाजपा =नत्थन शाह
*अमरवाड़ा*
कांग्रेस = कमलेश शाह
भाजपा =मोनिका बट्टी
*सौसर*
कांग्रेस =विजय चौरे
भाजपा =नाना भाऊ मोहोड
*पांडुराना*
कांग्रेस = निलेश उईके
भाजपा =प्रकाश उईके
*चौरई*
कांग्रेस = सुजीत रघुवंशी
भाजपा = *घोषित नही*