प्रदेश

छिंदवाडा निकाय उपचुनाव, वार्ड 42 में बीजेपी प्रत्याशी संदीप चौहान 436 वोट से जीते

छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १६ जून ;अभी तक;  प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा मैं कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है।  बीजेपी ने सेंधमारी है।  शहर के वार्ड क्रमांक 42 मैं निर्दलीय विजयी प्रत्याशी राजेश भोयर के निधन के बाद सीट खाली हुई थी जिसके बाद इस सीट के लिए पुनः चुनाव के लिए अध्यादेश जारी किया गया था जहा 13 जून को वोटिंग हुई थी।  दोनों पार्टी के बीच कांटे की टक्कर थी प्रचार प्रसार भी विधानसभा चुनाव जैसे लाउडस्पीकरों, पोस्टरों जैसा किया गया था
                             वही आज 16 जून को पीजी कॉलेज मैं कड़े सुरक्षा के इंतजाम के बाद आज परिणाम घोषित हुआ जिसमे छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नं 42 के उपचुनाव के परिणाम मैं बीजेपी के प्रत्याशी संदीप चौहान 436 वोटो से विजयी हुए वही कांग्रेस के प्रत्याशी राजू स्वामी को शिकस्त खानी पड़ी है वार्ड मेंह 3334 कुल मतदाता है जिसमे से 2016 वोट डालें गए है नोटा को 24 वोट मिले है इस तरह भाजपा प्रत्याशी संदीप चौहान को 1226 एवं कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र स्वामी को 790 वोट मिले है
                              कलेक्टर शीतला पटले ने विजयी प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान को प्रमाण पत्र प्रदान किया है भाजपा के कार्यकर्ताओ मैं हर्ष का माहौल है वार्ड न 42 के निर्दलीय पार्षद राजेश भोयर ने 16 नवंबर 2022 को घर पर फांसी लगा ली थी जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी

Related Articles

Back to top button