सीआईएसफ बड़वाह की अस्थाई ड्यूटी चुनावी समर में

प्रदीप सेठिया

बड़वाह २ नवंबर ;अभी तक; अर्ध सैनिक बल सीआईएफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का देश का प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह में होने से विधानसभा चुनाव के समर में सीआईएसफ द्वारा जिले के विभिन्न स्थान पर इन दिनों फ्लैग मार्च किया जा रहा है ;

इस फोर्स का बड़वाह में होने का लाभ अस्थाई तौर पर चुनाव आयोग द्वारा जिले में लिया जा रहा है जिले के खरगोन नगर में संवेदनशील स्थान होने के कारण पूर्व में सांप्रदायिक दंगों  के दौरान भी सीआईएसएफ की सेवाएं मध्य प्रदेश पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स के रूप में ली जा चुकी है।

विगत वर्ष जब खरगोन में सांप्रदायिक दंगे हुए थे शासन द्वारा स्थाई पुलिस बटालियन खरगोन में रखने की आवश्यकता महसूस की गई क्योंकि तत्काल में पुलिस के पास पर्याप्त फोर्स नहीं होने से सीआईएफ जिले में होने से ही उसकी सेवाएं ली जाती है