प्रदेश

स्वास्थ्य कारणों से चुनाव कार्य से मुक्त करने आवेदन देने वाले शासकीय सेवकों का होगा मेडिकल परीक्षण

आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 अक्टूबर ;अभी तक;  विधानसभा चुनाव 2023 में संलग्न कर्मचारियों द्वारा अस्वस्थता का कारण बताते हुए चुनाव कार्य से मुक्त रखने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दिए गए हैं। ऐसे आवेदन करने वाले सभी कर्मचारियों का 11, 12 एवं 13 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय खरगोन में मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि चुनाव कार्य से मुक्त रखने के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को 11, 12 एवं 13 अक्टूबर को अपने चिकित्सीय दस्तावेजों के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन में उपस्थित होने कहा गया है। यदि कर्मचारी इन तिथियों पर उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त किया जाना संभव नहीं होगा। जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के बाद मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय द्वारा प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन एवं जिला योजना एवं साख्यिकी कार्यालय खरगोन को सौंपे जाएंगे। मेडिकल परीक्षण में जो कर्मचारी स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी के उपयुक्त नहीं पाये जाएंगे, केवल उन्हें ही चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button