अमरवाड़ा चुनाव प्रचार थमा, मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी ने ली सभा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने कमलेश शाह को तीन बार टिकट दिया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने कमलनाथ व कांग्रेस के विकास कार्यों पर विश्वास जताया तब कमलेश शाह जीतकर आये, लेकिन दो माह बाद ही उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात कर लिया, क्योंकि उनकी श्रीमती ने हर्रई नगर परिषद में 25 करोड़ रुपये का गबन किया। लोकायुक्त की जांच आई, गबन साबित हुआ और जेल जाने की नौबत आ गई तो भाजपा में चले गये। सवाल यह उठता है कि भाजपा ने भ्रष्टाचार करने वाले को जगह क्यों दी, इसलिये दी क्योंकि भ्रष्टाचार का पेड़ भाजपा में ही अच्छा फलता फूलता है। भाजपा में कई बार के जीते हुये विधायक कतार में है,लेकिन मंत्री मण्डल में जगह कांग्रेस से जाने वाले विधायक को दी जा रही और भाजपा के विधायक मुंह ताक रहे।
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जनता के अमूल्य मतों से विजयी होने वाला, जनता को ही धोखा दे तो उसे माफ नहीं करना चाहिये, क्योंकि यह लोकतंत्र की हत्या है, जनता के साथ विश्वासघात है। आज मैं आपके बीच में खड़ा हूं, क्योंकि मेरे आपसे 45 वर्षों के राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आये हो इससे हमारे रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले 45 वर्षों से श्री कमलनाथ जी ने आपकी सेवा की है अब आगे 45 साल मैं आपकी सेवा करूंगा। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह से विनम्रता पूर्वक अपील की कि 10 जुलाई को पंजे की बटन दबाकर कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी आंचलकुण्ड वाले धीरनशा सुखरामदास (दादा जी) को विजयी बनायें।
10 जुलाई को मतदान है 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा वही अमरवाड़ा मैं कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है जिसमे महिला मतदाता 1 लाख 28 हजार 10, पुरुष 1 लाख 28 हजार 947 एवम 2 अन्य अपने मत का प्रयोग करेंगे, कुल मतदान केंद्रों की संख्या 332 है