प्रदेश
2018 में जबरदस्त हार वाली बड़वाह, महेश्वर दोनों सीट पर जेपी नड्डा ने जनसभा व रोड शो किया
प्रदीप सेठियाबड़वाह ७ नवंबर ;अभी तक; भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मंगलवार मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र मैं नर्मदा किनारे बड़वाह एवं महेश्वर दोनों सीटों पर जनसभा की व रोड शो रथ पर सवार होकर कियासन 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा की जबरदस्त हार हुई थी तथा इस खरगोन जिले की सभी 6 सीटों पर भाजपा पराजित हो गई थी बड़वाह सीट पर कांग्रेस के टिकट पर सचिन बिरला जीते थे जो अब भाजपा में शामिल हो गया तथा भाजपा के प्रत्याशी है। बिरला प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं समीप अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित महेश्वर सीट परचुनाव में राजकुमार में व भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े थे तथा अभी इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं में पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विजयलक्ष्मी सा धो के सामने चुनाव मैदान में उतरे हैंजेपी नड्डा ने आज बड़वाह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार एवं घोटाले किए आपने पिछले चुनाव में गलती से कांग्रेस का बटन दबाया था पिछले 9 साल की मोदी सरकार ने देश को मजबूत किया मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बड़ा वविकास हुआ प्रदेश में शिवराज सरकार ने अनेक विकास कार्य किया एक तरफ लूट व घोटाले कि कांग्रेस सरकार थी और दूसरी ओर काम करने वाली और विकास करने वाली भाजपा है