प्रदेश
कलेक्टर ने 300 कालोनाइजरों तथा भू माफियाओं के विरुद्ध अवैध रूप से प्लाटिंग की गई भूमियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किये
आनंद ताम्रकार
बालाघाट १५ जून ;अभी तक; कलेक्टर डाक्टर श्री गिरीश मिश्रा ने जिले के बालाघाट,वारासिवनी,लालबर्रा,लामटा तहसील क्षेत्र में नियम विरूद्ध अवैध प्लाटिंग करने वाले लगभग 300 कालोनाइजरों तथा भू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से प्लाटिंग की गई भूमियों के क्रय विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किये है।
14 जून को जारी किये गये कार्यालयीन आदेश के साथ जिला पंजीयक को अवैध प्लाटिंग की जाने वाली भूमि के खसरे की सूची भी भेजी गई जिसके क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है।
14 जून को जारी किये गये कार्यालयीन आदेश के साथ जिला पंजीयक को अवैध प्लाटिंग की जाने वाली भूमि के खसरे की सूची भी भेजी गई जिसके क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है।
कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार बालाघाट तहसील की 174, लालबर्रा तहसील की 75, तथा वारासिवनी तहसील 51 भूमि शामिल है। जिसमें अवैध प्लाटिंग किया जाना पाया गया है। जिन अवैघ प्लाटिंग करने वालों पर रोक लगाई गई है उनमें वारासिवनी के संदेश महेश्वरप्रसाद मिश्रा ग्राम वारा, कन्हैयालाल दुर्गाजी पात्रे वारासिवनी, ऋषभ शीतलचंद जैन बालाघाट, मनीष सत्यनारायण सोनी बालाघाट, रेणु निर्मल कोचर वारासिवनी, अशोक भजन पटले वारासिवनी, पदमचंद इंदरचंद कोचर बालाघाट,गुरूदयालसिंह हरगोपालसिंह भटिया वारासिवनी,सदेश महेश्वरप्रसाद मिश्रा वारासिवनी, नितीन बिहारीलाल बोपचे वारासिवनी, राकेश साधुराम सोनेकर वारासिवनी, असीम महेश्वरप्रसाद मिश्रा वारासिवनी, छगन सेवकराम हनवत वारासिवनी, अंजना ऋषभ काकरिया बालाघाट, विनोद राजलदास कारडा बालाघाट, इंदरचंद पन्नालाल कोचर एवं अन्य एक बालाघाट निधिश हरकचंद जैन वगैरह मिर्जा फिरोज बैग, मिर्जा ईसमाइल वारासिवनी, सुरेन्द्र बेनीराम बलोने जाम लालबर्रा, मनीष सत्यनारायण सोनी वारासिवनी, संजय धरमचंद बोथरा, मनीष सत्यनारायण सोनी बालाघाट, मनीष सत्यनारायण सोनी बालाघाट, तिलक तेनसिंह पारधी सिकन्द्रा, उमंग संजय कासल वारासिवनी, सेवकराम भगत अन्य 2, शिरिष प्रमोद खण्डेलवाल वारासिवनी, व विशाल रमेश गजभिये वारासिवनी, ग्राम सिकन्द्रा में सुभाष तेनसिंह पारधी सिकन्द्रा, तिलकसिंह तेनसिंह पारधी सिकन्द्रा, हिरालाल देवाजी नदंनवार सिकन्द्रा, पुरूषोत्तम रामचंद डेकाटे वारासिवनी, कल्पना तरूण सुराना वारासिवनी, जसवंत लेखीराम पटले लालपुर, वारासिवनी, मधुसुदन मिनतलाल वारासिवनी, जसवंत पटले वारासिवनी, जसवंत लेखीराम पटले वारासिवनी, हेमराज आत्माराम बोपचे वारासिवनी, नितिन बिहारीलाल बोपचे वारासिवनी, ज्ञानचंद गोपाल भवरे वारासिवनी, तिलक पारधी वारासिवनी, तिलक तेनसिंह पारधी वारासिवनी, अजय मदनलाल वारासिवनी, शमशेरसिंह गुरूबक्ससिंह भाटिया बालाघाट, तिलकचंद नागोलोहार वारासिवनी, नीरज इंदरकुमार सोनी, संदेश महेश्वरमिश्रा वारासिवनी, कमलेश भिकमसिंग नगपुरे वारासिवनी, ग्राम मेंहदीवाड़ा में चिंतामन नगपुरे जागपुर व ललित जुगरू ग्राम ंिलगमारा एवं रबचाउस अब्दुल रहीम, चदंन दीवान वगैर मेंहदीवाडा, ग्राम कोस्ते में तोमेश गरीबालाल दमाहे वारासिवनी डोलनप्रसाद सालिकराम कोस्ते द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग में भूमि के क्रय विक्रय पर रोक लगाई है।
यह उल्लेखनीय है की कथित कालोनाइजरों द्वारा उल्लेखित क्षेत्रों में नदी,नालों तथा तालाबों के ग्रीन बेल्ट एरिया में अवैध् कालोनी का निर्माण कार्य आवश्यक अनुमति प्राप्त किये बिना ही कर लिया गया है।
यह उल्लेखनीय है की कथित कालोनाइजरों द्वारा उल्लेखित क्षेत्रों में नदी,नालों तथा तालाबों के ग्रीन बेल्ट एरिया में अवैध् कालोनी का निर्माण कार्य आवश्यक अनुमति प्राप्त किये बिना ही कर लिया गया है।
यह सिलसिला पिछले 10 वर्षों के अंतराल से निरंतर चलता आ रहा है मिडिया एवं नागरिकों द्वारा की गई अनेक शिकायतों के बावजूद कोई जांच ना किये जाने से अवैध कालोनाइजरों के हौसले बुलंद हो गये और वे बेखौफ होकर निर्माण कार्य किये जा रहे है। इतना ही नही नगर पालिका परिषद के स्वामित्व वाले तालाबों में भी अवैध कालोनियांें का निर्माण कार्य कर लिया गया तथा तालाब की भूमि पर कालोनाइजर को लाभ पहुचाने के इरादे से नगर पालिका की ओर से सीमेंट की सड़क भी बना दी गई है। लेकिन नगर पालिका ने अवैध कॉलोनाइजरों के विरूद्ध कोई कार्यवाही ना की जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध राजस्व अधिकारियों ने भी कोई कार्यवाही ना की ना ही निर्माण स्थल पर जाकर अवैध निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
इन विसंगतियों के चलते राजनेताओं के संरक्षण, राजस्व तथा नगर पालिका के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते ही अवैध कालोनियों का विस्तार होता रहा है।