प्रदेश

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

दीपक शर्मा

पन्ना ५ सितम्बर ;अभी तक ;  शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सुरेश कुमार ने गत बुधवार को सायं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान मरीज और उनके परिजनों के लिए समुचित व्यवस्थाओं और शौचालय की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक कोरिडोर में नियमित रूप से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और बाह्य परिसर में रात्रि में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने, विद्युत सप्लाई बाधित होने की स्थिति में जनरेटर सेट की स्वचलित व्यवस्था, अस्पताल परिसार के बाहर पार्किंग व्यवस्था के लिए उपयुक्त स्थल चयन के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।

जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न वार्डोंं एवं परिसर का पैदल भ्रमण कर उपचार के लिए पहुंचे और भर्ती मरीजों के परिजनों से भी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। सिविल सर्जन और अन्य चिकित्सकों ने अस्पताल संचालन के संबंध में जानकारियों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति एवं हिंसा विरोधी समीति के गठन के बारे में भी जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री कुमार ने शिकायतों के त्वरित निराकरण और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखने तथा इमरजेंसी नंबरों को अस्पताल में चस्पा कराने सहित विभिन्न निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा एवं प्रवेश व निकास द्वार पर स्टॉफ, चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वॉय की संपूर्ण जानकारी देने के लिए कहा। चिकित्सकों को प्राप्त कानूनी संरक्षण की जानकारी का विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शन करने सहित अस्पतालों में प्रवेश को नियंत्रित कर रोगियों के परिजनों की गतिविधि पर निगरानी और चिकित्सकों के लिए रात्रि ड्यूटी में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित कराने इत्यादि के लिए भी कहा।

Related Articles

Back to top button