स्मृति वन पन्ना में वन विभाग के माध्यम से एलएनटी कंपनी द्वारा रोजगार उन्मुखी शिविर हुआ संपन्न

दीपक शर्मा

पन्ना २ मार्च ;अभी तक; स्मृति वन पन्ना में वन विभाग के माध्यम से एलएनटी कंपनी द्वारा रोजगार उन्मुखी शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें उत्तर वन मंडल पन्ना की वन परिक्षेत्र पन्ना एवं विश्रामगंज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं द्वारा सहभागिता की गई। लगभग 3 सौ से अधिक युवाओं द्वारा उक्त शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

शिविर में वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना अभिषेक दुबे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज नितिन राजौरिया उपस्थित रहें तथा एलएनटी कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी द्वारा कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी एवं उससे संबंधित रोजगार के अवसर एवं युवकों द्वारा विभिन्न समस्याओं की निराकरण एवं उन लोगों की जिज्ञासाओं के समाधान कारक उत्तर दिए गए।

शिविर में एलएनटी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर के प्रति पन्ना जिले के ग्रामीण वनांचल के बेरोजगार युवाओं द्वारा काफी उत्सुकता दिखाई दी एवं युवाओं द्वारा एलएनटी कंपनी के प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर में जाने के लिए काफी उत्सुकता नजर आई एवं कुछ युवाओं ने तत्काल ही अपना नाम रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया। वन विभाग और एलएनटी कंपनी के संयुक्त प्रयास से अनेक युवाओ को रोजगार से जोडने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है।