बढते अपराध सहित एवं अन्य जनहितेषी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी 24 जून को गांधी चौराहा पर जिला स्तरीय धरना देगी

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० जून ;अभी तक; मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार 24 जून 2023 शनिवार को प्रातः 11 बजे पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार की जन विरोधी व दमनकारी नीतियों का विरोध किया जाएगा ।
                        यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि जिला संगठन प्राभारी डॉ अर्चना जायसवाल के मार्गदर्शन में व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में मन्दसौर जिला मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे गांधी चौराहा जिला कांग्रेस कार्यालय के नीचे विशाल धरना प्रदर्शन होगा ।
                          डॉ तोमर ने बताया कि पिछले दिनों विश्व प्रसिध्द महाकाल मंदिर परिसर में निर्मित कोरिडोर के गुणवत्ताहिन निर्माण के कारण मूर्तियो के खंडित होने, भ्रष्टाचार एवं अनेतिकता के सबूत मिटाने के लिये भोपाल स्थित सतपुडा भवन में कथित अग्निकांड एवं मन्दसौर पशुपतिनाथ मन्दिर व सहस्त्र शिवलिंग मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार, महाघंटा निर्माण में अनियमितता,शिवना नदी पर चल रहे निर्माण व कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह निर्माण में हुए भ्रष्टाचार तथा जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था,हत्या,लूट,महिला व बालिकाओं के साथ दुराचार जैसे कई जनहितेशी मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस धरना आंदोलन में मंदसौर जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होगे।
       डॉ तोमर ने बताया कि प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। चारों ओर मंहगाई,गरीबी,बेरोजगारी फैली हुई है,सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है ।
 प्रदेश में भाजपा सरकार को अपनी निश्चित हार का भय निरंतर सता रहा है। जिस प्रकार से भोपाल स्थित सतपुडा भवन जिसमें कई विभागो की महत्वपूर्ण फाईले थी वहां आगजनी हो जाना, आग पर काबू पाने की कोशिश के बजाय आग को फैलने देने सहित अन्य कई ठोस कारण है जिसके कारण इस आगजनी सामान्य नही होेकर आपराधिक कृत्य है। महाकाल कोरिडोर निर्माण के अलावा विभिन्न विभागो के भ्रष्टाचार के दस्तावेज जलाने सहित अन्य कई जनहितेशी मामलो को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 24 जून शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर धरना दिया जायेगा।
     डॉ तोमर ने मंदसौर जिले के जिला कांग्रेस पदाधिकारियों, समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो,कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठनो, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षो, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षो,सभी बीएलए एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में धरना आंदोलन में 24 जून को प्रातः 11 बजे मन्दसौर पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।