प्रदेश

एनसीआईबी अधिकारी श्री सुराणा ने “साइबर क्राईम और सिक्योरिटी” विषय पर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ जून ;अभी तक;  21 एम. पी. एनसीसी बटालियन द्वारा रतलाम जिले के सेलाना मे चलाए जा रहै। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे दिनांक 5 जून 2023 को मंदसौर के राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के जिला निदेशक राजेश सुराणा द्वारा देश में तेजी से बढ़तें साइबर अपराध एवं ठगी से कैसे करें खुद का बचाव के सम्बन्ध में विशेष आमंत्रण पर 21 एम.पी. एन.सी.सी. बटालियन के विभिन्न कालेज एवं स्कूल से शिविर मे भाग लेने आए 500 से अधिक कैडेट्स एवं सेना के जवानों को साइबर अपराध, सायबर ठगी एवं बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
केम्प का आयोजन एकलव्य माडल रेसिडेंशियल स्कूल सेलाना मे 21 एनसीसी बटालियन द्वारा किया गया। केम्प में रतलाम, मंदसौर, जावरा, अलीराजपुर, कुक्षी, नागदा ज., बदनावर, झाबुआ, धार, नीमच, मनावर आदि जगहों से आए एनसीसी आफिसर्स एवं सिनियर एंव जूनियर विंग के लगभग 500 छात्र केडेट्स जिसमे गर्ल्स केडेट भी शामिल है ने भाग लिया।
                        उपरोक्त केम्प मे एनसीसी केडेट्स को ड्रिल, कवायद, फायरिंग, फिल्डक्राफ्ट, मेप रिडिंग, सिविल डिफेंस, बेटलक्राफ्र्ट, आदि विषयों का प्रशिक्षण भारतीय थल सेना के सेन्य अधिकारियों एवं जवानों द्वारा दिया जा रहा है।
                          इस आयोजन में विशेष अतिथि के रुप में मंदसौर जिला निदेशक एनसीआईबी राजेश सुराणा ने भी केम्प मे सहभागिता कर एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया।
                             उपरोक्त प्रशिक्षण में सुराणा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सायबर हैकिंग, स्टाकिंग, ग्रुमिंग, सोशल मीडिया फ्राड, फायनेन्शियल फ्राड, सायबर बुलिंग, कस्टमर केयर फ्राड, सेक्सर्टाशन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही इनसे किस प्रकार बचा जाए, कहां इस संबंध में शिकायत की जाएं का विशेष प्रशिक्षण एनसीसी कैडेट्स को दिया।
अंत में एनसीआईबी म.प्र. के द्वारा विगत तीन वर्षों से चलाए जा रहै सायबर क्राईम अवेयरनेस अभियान की केम्प कमांडेंट कर्नल हर्ष सेठी एवं केम्प इंचार्ज सुबेदार मेजर जयपाल सिंह द्वारा प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने एनसीआईबी जिला निदेशक राजेश सुराणा को उपरोक्त प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद भी दिया।
केम्प कोआर्डिनेटर केप्टन श्री पुरावत द्वारा मंच का संचालन एवं व्यवस्था का शानदार प्रबंधन किया गया। अंत मे केप्टन पुरावत द्वारा एनसीआईबी अधिकारी श्री सुराणा का इस विशेष प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button