ग्राम बछरवारा में नहीं है सड़क, दल दल से बच्चे जा रहे विद्यालय
दीपक शर्मा
पन्ना १९ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले की भुलगवा ग्राम पंचायत के बछरवारा ग्रामवासी गुहार लगाते लगाते थक गए, लेकिन बछवारा ग्राम को सड़क नसीब नही हो पाई, एक तरफ तो हमारी सरकार म प्र की सड़कों की तुलना अमेरिका से करती है तो, वही दूसरी तरफ बछरवारा गांव की सड़क सरकार के दावों की पोल भी खोलती है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गांव में शासकीय विद्यालय जाने के लिए कीचड़ और मलवायुक्त रास्ता है और वहाँ पानी भरा रहता है जिस कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस कीचड़युक्त रास्ते मे बच्चे फिसलकर गिर जाते है जिस कारण अधोकाँश अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल ही नही भेजते। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के नारे को आखिर शर्मसार क्यो किया जा रहा है। अनेको बार जिम्मेवार जन प्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से विद्यालय तक जाने के लिए सड़क बनाये जाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक उक्त सड़क नहीं बनाई गई है। ग्राम पंचायत के जिम्मेवार भी भारी उदासीन है, उनसे भी स्थानीय लोगो ने सड़क की मांग की लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेवार भी इस और ध्यान नहीं दे रहें है। बछवारा ग्राम के लोगो ने जिले की वरिष्ट अधिकारीयों से तथा क्षेत्रीय विधायक से तत्काल सड़क बनाये जाने की मांग की है।