प्रदेश
दशपुर इनरव्हील क्लब ने सिविल हॉस्पिटली में ‘‘वॉटर बेड’’ प्रदान किया
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ सितम्बर ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर ने सिविल हॉस्पिटल में वॉटर बेड (पानी वाली गादी) प्रदान की। यह वॉटर बेड रिषभ महावीर मेहता (एमटीसी ग्रुप) प्रतापगढ़ वाले की तरफ से दिये गए व प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा व आशीष उकावत उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि पेरेलाईज मरीज लम्बे समय तक बेड पर रहने की वजह से ऐसे मरीजों को बेड सोल हो जाते है। उन मरीजों के लिये वाटर बेड उपयोगी साबित होगा। क्लब को जानकारी मिली थी कि सिविल हॉस्पिटल में वॉटर बेड की आवश्यकता है जिसको देखते हुए क्लब ने यहां पर वॉटर बेड प्रदान किये।
इस दौरान इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर द्वारा ‘‘तम्बाकू फ्री सिटी’’ प्रकल्प का भी आयोजित किया जिसमें डॉ. लवी उकावत (ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट) के द्वारा तंबाकू और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों पर सेमिनार विभिन्न वार्डों जनरल वार्ड, मेडिकल वार्ड में लिया गया। सभी मरीजों ने अपनी समस्याएं डॉ. लवी उकावत से साझा की। इलाज भी डॉ. उकावत के द्वारा बताया गया। क्लब सचिव सोनम मेहता द्वारा डॉ. लवी उकावत का परिचय मरीजों को करवाया गया।
क्लब एडिटर सुरक्षा चौधरी के द्वारा सभी मरीजों को तम्बाकू नहीं खाने की शपथ दिलाई और परिवार के सभी सदस्यों को भी तम्बाकू नहीं खाने की प्रेरणा दी गई।
अनुभा उकावत द्वारा मरीजों से लिखित में तम्बाकू नहीं खाने के फार्म भरवाये गये।
अंत में आभार क्लब ट्रेजरार नेहा संचेती द्वारा माना गया।
अनुभा उकावत द्वारा मरीजों से लिखित में तम्बाकू नहीं खाने के फार्म भरवाये गये।
अंत में आभार क्लब ट्रेजरार नेहा संचेती द्वारा माना गया।