दशपुर इनरव्हील ने नगर की विभिन्न कॉलोनियों में किया पौधारोपण, जागरूकता संबंधी बैनर भी लगाये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान के तहत नगर के विभिन्न कॉलोनियों में स्थित बगीचों एवं खुली भूमियों पर पौधारोपण किया तथा क्षेत्रवासियों को इन पौधों को नियमित पानी व सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही क्लब द्वारा पौधों की सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता संबंधी बैनर भी लगाये।
क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि पर्यावरण अनमोल धरोहर है, इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। सभी को समय निकालकर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए व उसे बड़ा करना चाहिए। पेड़-पौधे नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी नहीं होगा। आपने बताया कि दशपुर इनरव्हील नये सत्र की शुरूआत से ही सेवा प्रकल्प आयोजित कर रही है। ग्रीन रन-ग्रीन प्लेज के अंतर्गत पर्यावरण संदेश देते हुए आयोजित मेराथन दोड़ में भी सहभागिता की। साथ ही सीए डे एवं डॉक्टर्स डे पर नगर के प्रतिष्ठित व सेवाभावी चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंट का सम्मान भी किया। आपने बताया कि क्लब मानव सेवा के कार्य हेतु कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष नेहा संचेती, एडिटर सुरक्षा चौधरी, रीना पोरवाल, शिवानी पोरवाल, पीनल भूता, पूजा बग्गा ,मीना गुप्ता, उर्वशी बेलानी, दीप्ति अग्रवाल, दीप्ति जैन, आरती पारिख सहित क्लब मेम्बर्स उपस्थित रही। आभार क्लब सचिव सोनल मेहता ने माना।