प्रदेश

होश वालों को खबर क्या, जिंदगी क्या चीज है’’ दशपुर रंगमंच ने विश्व संगीत दिवस पर आयोजित की संगीत संध्या

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ जून ;अभी तक;  दशपुर रंगमंच मंदसौर द्वारा विश्व संगीत दिवस पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सतीश सोनी ने गीत ‘‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती नजारे हम क्या देखे’’ से की। आबिद भाई ने ‘‘एक बंजारा गाये जीवन के गीत सुनाये’’ ने सुनाया। राजा भैया सोनी ने ‘‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है’’ सुनाकर माहौल रूमानी किया।
नंदकिशोर राठौर ने सदाबहार गीत ‘‘ मुझे इश्क है तुझी से मेरी, जान जिन्दगानी’’ अपने ही अंदाज में बखूबी प्रस्तुत किया। तेजकरण चौहान ने ‘‘कल चौदहवीं की रात थी तथा रानी राठौर ने ‘‘ये रातें नई पुरानी’’ गीत को सुनाया।
श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘तुम चलो हम भी चले चलती रहे जिन्दगी’’ को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। सिमरन ने जगजीत जी की गजल ‘‘होश वालों को खबर क्या, जिंदगी क्या चीज है’’ को गाया। स्वाती रिछावरा ने गीत ‘‘दिल झूम-झूम करें, हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘ जो गीत नहीं जन्मा वो गीत बनायेंगे’’ को सुनाया। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने गीत ‘‘मेरी अधूरी कहानी’’ को गाया। अभय मेहता ने ‘‘जिन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है’’ को सुनाकर सबको साथ में गुनगुनाने को मजबूर किया। फैनी जैन, चेतन व्यास, राहुल राठौर व अंजू भावसार ने भी प्रस्तुति दी। कवि नरेन्द्र भावसार, स्नेहलता सोनी, चंदा डांगी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर राठौर ने किया व आभार सतीश सोनी ने माना।

Related Articles

Back to top button