देहलीगेट एवं शेखा चौक में जल्द ही मांगलिक भवन बनेंगे- आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक;  सकल वाल्मीकि समाज के गौरव मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया के प्रथम मंदसौर नगर आगमन नपा सभागृह में मंदसौर सकल वाल्मीकि समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने हेतु आग्रह किया।
                       इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया ने कहा कि देहलीगेट एवं शेखा चौक में जो मांगलिक भवन स्वीकृत पड़े है उन्हें जल्द से जल्द बनाने की कार्यवाही की जायेगी। आपने कहा कि मौखिक रूप से कोई भी अधिकारी किसी भी सफाई कर्मचारी को कार्य से मुक्त नहीं कर सकता। अगर ऐसी कार्यवाही कोई अधिकारी करता है तो उसकी शिकायत म.प्र. सफाई कर्मचारी आयोग को करें, जिसके आधार पर आयोग अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करेगा। आपने कहा कि जो सफाई कामगार 10 से 15 वर्ष से विनियमित रूप से कार्यरत है उन्हें नियमित किया जाएगा।
                                इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष श्री करोसिया का स्वागत मंदसौर सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर, समाज के पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, युवा समाजसेवी अजय भाटी, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन के संभाग अध्यक्ष प्रकाश तंवर, अ.भा. सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष शांतिलाल झांझोट, अ.भा. सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोसर, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा व अल्पसंख्यक संगठन (अपाक्स) के जिलाध्यक्ष चेतन गन्छेड़, वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी, वाल्मीकि समाज उपाध्यक्ष बाबूलाल केसरिया, जगदीश कोड़ावत, मंगल कोटियाना, मनोहर फतरोड़ ने किया। इस अवसर पर विनोद खेरालिया, अर्जुन खोखर, जीवन मकवाना, रमेश खोखर, विनोद छपरी, संतोष सोदे, विष्णु मकवाना, किशोर तंवर, दिलीप बागड़िया, जितेन्द्र चनाल, घीसालाल केसरिया, रवि डागर, शक्ति डागर, सचिन फतरोड़, दीपक दलोर, मुकेश घारू, अर्जुन कोड़ावत,  बंटी लोट, रोहित कोड़ावत, रंजीत हंस सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजाराम तंवर ने किया।