प्रदेश
मल्हारगढ विधानसभा में वित्तमंत्री देवड़ा के विकास के वादे सिर्फ खोखले साबित हुए – सिसौदिया
महावीर अग्रवाल
मंदसौर , डीगांव २१ जून ;अभी तक; मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव छायन ,बरडियाखेड़ी,रसूलपुर लदूसा के ग्राम मीणों की सूचना पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया, जिला कांग्रेस सचिव सतीश पाटिल ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विशाल आंजना, ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन की समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने बताया कि गांव से शहर जाने के लिए सड़क नही है कोई बीमार हो जाए तो बारिश में मरने के अलावा कुछ नही हो सकता हमारे बच्चे स्कूल तक नही पहुंच पाते है हम लोगो ने कई बार क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी को अवगत कराया और कई आवेदन दिए है लेकिन उन के द्वारा हमेशा केवल आश्वासन ही मिलता आया हैं और आज तक ये सड़क वो नही बनवा पाए है । अब हम सभी आस पास के ग्रामीणों ने दस दस हजार रुपए जन सहयोग कर सड़क बनवा रहे है ।
बरडियाखेड़ी के किसान मांगीलाल प्रजापत ने बताया की मेने आधा बीघा जमीन बेच कर सड़क बनाने के लिए रुपए दिए है ।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा है की बड़ी दुर्भाग्य की बात है मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीत कर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री के पद पर आसीन जगदीश देवड़ा हमेशा विकास के बड़े बड़े दावे करते है और कहते नही थकते की हम ने क्षेत्र में सड़को का जाल बिछा दिया है दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों के ये हाल है इन के विकास के दावे सिर्फ और सिर्फ खोखले साबित हो रहे है ।
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, पुरण सिंह ,नेपाल सिंह , बापूलाल सुनार्थी, भोपाल सिंह, कारूलाल ,मंगल सिंह, राजपाल सिंह, लक्ष्मीनारायण धाकड़, नाहर सिंह, बाबूलाल, धर्मेद्र सिंह, गंगाराम गायरी, वर्दीचंद्र गायरी सुमेर सिंह, मंगल सिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे ।