ज्वलर्स की दुकान मे धोखाधड़ी करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना २७ जून ;अभी तक; जिले के देवेन्द्रनगर कस्वा मे धोखा धडी का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आला डालकर डॉक्टर बनकर धोखाधडी की घटना को अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार किया है।
मामले के संबंध में फरियादी मोहन लाल सोनी पिता दशरथ प्रसाद सोनी 47 साल निवासी राणा कॉलोनी देवेंद्रनगर ने थाने मे 14 जून को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह सोने चांदी की दुकान मे बैठा हुआ था। उसी दौरान एक व्यक्ति सफेद कलर की स्कूटी से गले मे आला टांगे हुए आया तथा उसने मुझसे सोने चांदी के जेवर्स दिखाने की बात की मैने जेवरात संबंधित को दिखाये जिसके द्वारा साने का लाकेट, अंगूठी, सोने की लेडिस अंगुठी, बजनी लगभग 13 ग्राम 9 सौ खरीदी तथा फोन पे के माध्यम से 89 हजार 3 सौ पचासी बिल भुगतान करते हुए सफल ट्रान्जेक्शन दिखाकर वह चला गया। लेकिन बाद मे मेरे द्वारा बैंक मे चेक कराया गया तो उक्त राशि मेरे खाता मे नही आई थी। तत्काल सभी जगह छानबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नही चला। मेरे द्वारा अपने स्तर से संबंधित को ढूडा गया लेकिन वह नही मिला फरियादी ने 11 दिन बाद थाना मे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई तब पुलिस ने सीसी टीव्ही कैमरो के माध्यम से संबंधित की खोजबीन की गई। जिसकी पहचान रीवा जिले का दिघबार निवासी दिवाकर तिवारी के रूप मे हुई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से स्कूटी एवं संबंधित धोखाधडी किया गया समान बरामद किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि हरनारायण अनुरागी, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, शैलन्द्र सिंह, राकेश कुमार, आरक्षक जितेंद्र अचाले, वीनस पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, मुकेश यादव, का सराहनीय योगदान रहा।