प्रदेश
डिजिटल जाॅब ओरिएन्टेड प्रोग्राम पर एक विषेष व्याख्यान का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक; राजीव गाँधी शा. स्ना. महाविद्यालय मंदसौर में गठित एल्युमनी एसोसिएषन की प्रथम बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कम्प्यूटर संकाय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये डिजिटल जाॅब ओरिएन्टेड प्रोग्राम पर एक विषेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उद्बोधन में कम्प्यूटर संकाय के कोआर्डिनेटर डाॅ.आर.सी.डाड ने राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रोफेषनल कोर्स में प्रेक्टीकल के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व छात्र समिति के सदस्य और कम्प्यूटर संकाय की फेकल्टी प्रो.सी.पी.आडवाणी ने बताया कि कम्प्यूटर कोर्स जैसे वेब साईट डिजाईनिंग, डिजीटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कैसे जाॅब प्राप्त कर सकते हैं और अपने घरेलु व्यवसाय में डिजीटल मार्केटिग का सही उपयोग कर अपने व्यवसाय को देष विदेष तक व्यापक रुप से विस्तारित कर सकते है। और साथ ही तकनीकी वेब साईड जैसे फ्रीलांसर, लिंक्डइन, आदि जाॅब ओरिएन्टेड वेबसाइड पर अपनी प्रोफाइल बनाना एवं उस पर कार्य करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष श्री भगवानसिंह जी चैहान, स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेष जी चंदवानी, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.एल.एन.शर्मा एवं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. तुषारकांत झाला ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएॅ प्रेषित की। इस पूरे कार्यक्रम में कम्प्यूटर संकाय की फेकल्टी प्रो.नरेन्द्र बंधवार, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो.मनीष सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौर, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो, रविन्द्र रामावत, प्रो.गौरव सोनी एवं अषफाक हुसैन, भीमसिंह जी चैहान, धनराज चनाल, ईष्वर गुन्द्रावत आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।