प्रदेश

नारकोटिक्स ने पकड़ा 207 बेग डोडाचुरा

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २४ जुलाई ;अभी तक;  मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुए, विशेष सूचना के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), उज्जैन के अधिकारियों की एक संयुक्त निवारक टीम ने सीबीएन इंदौर के साथ मिलकर ढोढर टोल नाका, तहसील- जावरा, जिला-रतलाम (म.प्र.) के पास एक ट्रक को रोका और 23.07.2024 को 4139.720 किलोग्राम वजन वाले कुल 207 बैग पोस्ता भूसा  बरामद किया।

                                    केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सूचना मिलने के बाद कि राजस्थान के पंजीकरण नंबर वाला एक टाटा ट्रक मंदसौर से पंजाब पोस्ता भूसा लेकर जाएगा, सीबीएन उज्जैन और सीबीएन इंदौर के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और 23.07.2024 को रवाना किया गया।  संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के पश्चात, ढोढर टोल नाका, तहसील-जौरा, जिला-रतलाम (म.प्र.) के पास टाटा ट्रक को रोका गया। उक्त ट्रक कवर कार्गो के रूप में पशु आहार ले जा रहा था। निरंतर पूछताछ करने पर, वाहन में सवार लोगों ने बताया कि ट्रक में पशु आहार से भरे बैगों के नीचे पोस्त भूसा छिपा हुआ था। चूंकि सुरक्षा कारणों से मौके पर वाहन की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए इसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। सीबीएन कार्यालय पहुंचने के पश्चात, उक्त ट्रक की गहन तलाशी ली गई तथा उसमें से कुल 4139.720 किलोग्राम पोस्त भूसा तथा 50 बैग पशु आहार बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात, बरामद पोस्त भूसा, ट्रक तथा कवर कार्गो को जब्त कर लिया गया तथा दो व्यक्तियों को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया, जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एजेंसी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।  आगे की जांच जारी है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देने का आग्रह करता है। हम सब मिलकर सभी के लिए सुरक्षित और नशा-मुक्त वातावरण बना सकते हैं।

Related Articles

Back to top button