नाले मे नहाने गई पांच बालिकाए पानी मे बही दो की मौत, एक घायल, दो बाल बाल बचीं
दीपक शर्मा
पन्ना ९ जुलाई ;अभी तक; जिले के सलेहा थाना अन्तर्गत कल्दा चौकी के ग्राम जुडा मडैयन के पिपरवाह टोला निवासी महिलाए तथा बच्चीयां नाला के पास स्थित झरना में नहाने एवं पानी भरने गई थी। जिसमें अचानक भारी पानी आ जाने के चलते सभी उसमें बह गई। जिसमें महिला तथा दो बच्चियां बच गई एवं दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत घुटेही के जुडा मडैयन ग्राम के पिपरहा टोला में मुन्नी लाल आदिवासी के घर मे शादी समारोह था जिसमें सभी रिस्तेदार जुडें हुए थें। बारात गई हुई थी घर मे महिलाए थी गांव मे पानी न होने के चलते सभी लोग खजहा नाला के पास झिरिया मे नहाने जाते है, उस दिन भी पांच बच्चीयां झरना मे नहाने तथा पानी लेने के लिए गई थी। लेकिन अचानक नाला मे पानी आ गया जिसके चलते सभी तेज बहाव मे बह गई, किसी प्रकार दो बच्चियां तथा बच गई एवं तीन बह गई, एक ओर किसी प्रकार घायल होते हुए किनारे लग गई तथा दो की मौत हो गई।
रब्बी बाई पिता मुन्नी लाल आदिवासी उम्र 14 वर्ष एवं सुमित बाई पिता मुन्नी लाल आदिवासी 22 वर्ष की मौत हो गई तथा हंसा बाई, सोना बाई, सहमति बाई बच गई है। जिसमे सहमति बाई को चोटे भी आई है। मृतको का पीएम स्वास्थ केन्द्र सलेहा मे कराया गया। उक्त घटना से गांव मे मातम का माहोल छाया हुआ है।