ग्राम पंचायत सर्रा के ग्राम जमडा में मशीनो से किया जा रहा तालाब का निर्माण

दीपक शर्मा

पन्ना १४ जनवरी ;अभी तक; वर्तमान समय मे पन्ना जिले मे ग्राम पंचायतो द्वारा निर्माण कार्या मे शासन के नियम कानूनो की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है तथा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यो के लिए जो नियम बनाये गये है, उनको ग्राम पंचायत के जिम्मेवार सरपंच, सचिव, उपयंत्री, रोजगार सहायक द्वारा लगातार धज्जियां उडाई जा रही है। निय

मानुसार निर्माण कार्य मजदूरो से कराये जाने का प्रवाधान है लेकिन वर्तमान समय मे मनरेगा के कार्य मशीनो से लगातार कराये जा रहें है। इसी प्रकार का मामला शाहनगर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सर्रा के ग्राम जमड़ा का प्रकाश मे आया है। जहां पर तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मे सरेआम जेसीबी मशीनो तथा डम्फरो से तालाब की खोदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है। इस संबंध मे स्थानीय मजदूरो द्वारा संबंधित सरपंच, सचिव से शिकायत भी की गई तो उन्होने इस पर कोई ध्यान नही दिया तथा जनपद पंचायत शाहनगर को जिम्मेवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी बेखर बनें हुए है। इस प्रकार के कार्य जिले की अन्य पंचायतो मे भी लगातार चल रहे है तथा प्रशासन को संज्ञान मे भी मामले लाये जा रहे है, लेकिन जिला प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारीयो द्वारा दोषीयो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है तथा शासकीय राशि का जमकर दुरपयोग हो रहा है। स्थानीय लोगो ने संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।