डीपीसी गुप्ता द्वारा सामग्री खरीदी मे किया गया व्याप्क फर्जीवाडा

दीपक शर्मा

पन्ना, 10 फरवरी ,अभीतक -पन्ना जिला सर्व शिक्षा केन्द्र मे पदस्थ जिला समन्वयक डीपीसी अजय गुप्ता द्वारा शासन के नियम कानून को दर किनार करते हुए सामग्री खरीदी सहित अन्य कार्यो मे शासन की राशि का जमकर दुरपयोग किया गया है तथा उक्त मामले को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर मनमाने ढंग से राशि जमा करने के पत्र थमाये जा रहें है। जानकारी के अनुसार दिव्यांग किट खरीदी के नाम पर 26 लाख की राशि खर्च की गई, फनीर्चर खरीदी के नाम पर 34 लाख की राशि खर्च की गई, स्कूलो मे फनीर्चर के लिए 93 लाख राशि खर्च की गई, टेबलेट खरीदी मे तीन करोड से अधिक की राशि खर्च की गई है। फनीर्चर स्टूल 2 लाख 57 हजार, कम्प्यूटर खरीदी मे 62 लाख तथा बीआरसी के लिए 25 लाख के कम्प्यूटर खरीदे गये है। इस प्रकार व्याप्क स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी दर्शाई जा रही है जबकी सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय क्रय समिति गठित की गई है, जिसके अनुमोदन के बाद सामग्री खरीदने का नियम है लेकिन डीपीसी द्वारा जिला स्तरीय क्रय समिति से खरीदी के लिए किसी प्रकार की कोई स्वीकृति तथा अनुमोदन नही लिया गया है। उक्त मामले मे सूचना के अधिकार के तहत जानकारी भी डीपीसी कार्यालय द्वारा नही दी जा रही है।