प्रदेश
विहिप दुर्गा वाहिनी का भालोट प्रखंड केंद्र पर शौर्य संचालन कार्यक्रम संपन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ नवंबर ;अभी तक; विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का भालोट प्रखंड केंद्र पर शौर्य संचालन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रारंभ में मंचासीन अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया, जिला सहसंयोजक अंजलि दीदी, भालोट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने भारत माता और राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्पमाला समर्पित कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।
प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया के द्वारा सभी दुर्गा बहनों को बौद्धिक देते हुए कहा कि आज के दौर में बहनो को हर प्रकार से तैयार रहना चाहिए। बहनों के लिये जितनी पढ़ाई जरुरी है उतनी ही शस्त्र व शास्त्र विद्या भी जरुरी है। आपने कहा कि बहनों के साथ कोई आपत्तिजनक घटना घटित हो तो वह अपने परिजनों को बिना हिचकिचाहट बताये। क्योंकि ‘‘विनय न मानत जड़दी जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत’’ याने कुछ लोगो को प्यार की भाषा समझ नहीं आती। रामजी ने समुद्र से रास्ता मांगा था लेकिन रास्ता नहीं मिला तो बाद में भगवान को भी शस्त्र उठाना पड़ा था।
इस दौरान अतिथि परिचय व कार्यक्रम का संचालन जिला शक्ति साधना केंद्र प्रमुख वंदना दीदी सेन ने किया। अतिथि स्वागत मनीषा कुमावत,किरण धनगर, भावना शर्मा के द्वारा किया गया। ध्वज वाहनी प्रमुख उमा बैरागी व शस्त्र वाहिनी की दुर्गा बहने रही।आभार पूनम नलवाया ने प्रकट किया।
कार्यक्रम में संगठन के प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड सहमंत्री महेश लोहार, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रखंड संयोजक महेश प्रजापत, प्रखंड गोरक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुखदेव विश्वकर्मा, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमंत धनगर सहित भालोट प्रखंड की खंड व ग्राम समितियों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।