प्रदेश
भव्य दशहरा उत्सव में गगनचुंबी रंगारंग आतिशबाजी के साथ विशाल रावण दहन होगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २० अक्टूबर ;अभी तक; आगामी विजया दशमी पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में मंदसौर के कॉलेज मैदान में परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ भव्य दशहरा पर्व संध्या 6:30 बजे से मनाया जाएगा.I समिति द्वारा इस बार 75 फीट ऊंचे रावण एवं 41, 41 फीट ऊंचे मेघनाथ एवं कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भव्य एवं आकर्षक गगनचुंबी आतिशबाजी के नजारों के साथ किया जाएगा.I इस बार विजयादशमी पर्व पर मतदाता जागरूकता को लेकर भी शपथ दिलवाई जाएगी एवं सेल्फी झोन भी परिसर में बनाए जाएंगे I
आयोजन की तैयारी को लेकर समिति के पदाधिकरियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार को रावण दहन स्थल कालेज ग्राउंड का निरीक्षण किया और निर्मित हो रहे पुतलो का अवलोकन किया। और आयोजन की तैयारियों लेकर चर्चा भी की ।
दशहरा उत्सव समिति से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया ,सचिव दिनेश नागर , समिति से जुड़े नरेन्द्र अग्रवाल,ब्रजेश जोशी ने आयोजन स्थल पर उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर का दशहरा उत्सव संपूर्ण मालवांचल का प्रमुख उत्सव बन चुका हैं ।।कॉलेज मैदान में विजयदशमी पर्व पर 50 हजार से अधिक की संख्या में जनमेदिनी आयोजन में उपस्थित होती है इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति अन्य किसी आयोजन में नहीं होती हैं.I इसलिए समिति से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो से आव्हान किया गया कि वे अपनी जिम्मेदारी और दायित्व का निर्वहन करते हुए अष्टमी से लेकर दशहरा पर्व तक प्रतिदिन कॉलेज मैदान में उपस्थित रहकर व्यवस्था को सुचारू रूप से निर्धारित करें उन्होंने बताया कि इस बार रावण की गर्दन घूमेगी, तलवार वाला हाथ चलेगा,आंखे झपकेगी और कोटा बूंदी के आतिशबाज द्वारा आतिशबाजी के एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज गगनचुंबी आकाशीय नजारे 2 घंटे तक प्रस्तुत किए जाएंगे I चुनावी आचार संहिता के चलते मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.I उपस्थित जन्मेदनी को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई जाएगी I परिसर में सेल्फी झोंन बनाए जाएंगे, साथ ही 6 स्थान पर पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी I समारोह में आधे घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
समाजसेवी श्री नाहरु भाई ने बताया कि पुतलो में कुछ नए नवाचार भी किये जा रहे , रावण के मुंह से आग निकले ऐसे प्रयास समिति के चल रहे हैं ,
इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति के सर्वश्री हेमंत अग्रवाल, राजेश पाठक, हितेंद्र भाटी, सुनील वैद्य, लोकेश पालीवाल, प्रीतेश राव, अनिल अग्रवाल, शरद तिवारी, विपिन जोशी ,ऋषभ पोरवाल ,आशीष त्रिवेदी, जितेंद्र पाटीदार, सुनील डबकरा , अंकुश पालीवाल, सतीश कबाडी, गौतम वप्ता, रविंद्र सिंह जादौन, कमलनयन गुप्ता, विकास सिंह बड़गोती , नंदू पोरवाल ,अंकित बंसल, मनोज मंडेला , अमित अग्रवाल आशीष पालीवाल सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी दशहरा उत्सव समिति के प्रवक्ता राजेश पाठक ने एक विज्ञप्ति में दी।