प्रदेश

गंगाराम पाटीदार एडवोकेट इंडो थाई कल्चर एवं पाम कृषि के अध्ययन हेतु साउथ एशिया जाएंगे

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २० अगस्त ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश से अध्ययन दल मलेशिया, थाईलैंड, व सिंगापुर मे इंडो थाई कल्चर एवं पाम की खेती के अध्ययन हेतु 23 अगस्त से 16 सितम्बर तक भ्रमण पर जा रहे है जिनमें मंदसौर से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार एडवोकेट भी जा रहे है, जो इंदौर से चेन्नई और चेन्नई से थाईलैंड जाएंगे, जहां बैंकॉक, पटाया, मुंग नुंच विलेज, कोरल आइलैंड, वहां की पालियामेनट, राष्ट्रपति भवन, छोपाराया रिवर, सफारी वर्ल्ड, एवं मरिन पार्क, का भ्रमण करवाया जावेगा।

क्वालालम्पुर में लॉर्ड मुरूगन टेंपल, बाटु केव, एवं लॉर्ड बुद्धा टेम्पल, एवं बुद्धा म्यूजियम व केबल कार, राजमहल, चॉकलेट फैक्ट्री, स्वतंत्रता चौक, नेशनल म्यूजियम, जमेक्स मस्जिद, पेट्रोनस ट्विन टावर, स्काई ब्रिज, पुत्राजया, का भ्रमण सम्मिलित है।

सिंगापुर मे सिंगापुर सिटी टूर पडांग किकेट क्लब, हिस्टोरिकल पलियामेंट, सुप्रीम कोर्ट, सिटी हॉल, मर्लिन पार्क, थियान होक केंग टेम्पल, सिंगापुर फ्लायर, सेंटोसा आइलैंड, मैडम तुशाद म्यूजियम, विंग ऑफ टाईम, इत्यादि की विजिट कर रिपोर्ट बनाऐंगे।

Related Articles

Back to top button