प्रदेश

सात वर्षो से गरीब देवीदीन को नही मिल रहा खाद्यान, दाने दाने को मोहताज है परिवार

दीपक शर्मा

पन्ना १८ जनवरी ;अभी तक; जहां एक ओर केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब आदमी को प्रति माह, प्रति व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो खाद्यान देने का नियम है वहीं दूसरी ओर अनेक गरीबो को खाद्यान नही दिया जा रहा हैं। जिससे बेचारे गरीब अपने तथा अपने परिवार को उदर पोषण करने के लिए भारी परेशान है। जबकी दूसरी ओर खाद्य विभाग द्वारा ऐसे लोगो के भी नाम जोडे गये है। जो अमीर है तथा शासन की योजना मे आपत्र है लेकिन उन्हे खाद्यान उपलब्ध हो रहा है। जबकी गरीबो को खाद्यान नही मिल रहा है।

इसी प्रकार का मामला अजयगढ तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरदहा का प्रकाश मे आया है। नरदहा ग्राम निवासी देवीदीन कोरी को वर्ष 2016 से खाद्यान नही दिया जा रहा है। जबकी उसके पास खाद्यान पर्ची भी है उसकी पत्नी तथा बेटे का नाम खाद्यान पर्ची मे नाम दर्ज है। लेकिन उसने बताया कि 15 किलो खाद्यान पूर्व मे मिलता रहा है। लेकिन कुछ दिनो से उसे खाद्यान नही दिया जा रहा हैं। अनेको बार जिले के जिम्मेवार अधिकारीयो तथा सीएम हेल्पलाईन मे शिकायत की गई है। उसके बावजूद खाद्यान उपलब्ध नही हो पा रहा है। संबंधित ने जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से खाद्यान दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button