प्रदेश

नागरिक आपूर्ति निगम में घोटाला ; कलेक्टर ने पूरे जिले में भंडारित चावल की जांच वृहद स्तर पर जांच के आदेश

आनंद ताम्रकार

बालाघाट १७ मई ;अभी तक;  समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान को काला बाजार में बेचकर उसके एवज में राशन के माध्यम से वितरित किये जाने वाले चावल की खरीदी एवं यूपी बिहार से अमानक स्तर का चावल बुलाकर कस्टम मिलिंग के नाम पर नागरिक आपूर्ति निगम को प्रदाय किया जा रहा है।

                                 इस संबंध में मीडिया के माध्यम से समाचार प्रकाशित किये जाने को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर डाक्टर श्री गिरीश मिश्रा ने पूरे जिले में भंडारित चावल की जांच वृहद स्तर पर जांच किये जाने के निर्देश दिये जाने पर पूरे जिले में व्यापक जांच की जा रही है।

                            इसी तारतम्य में कल 16 मई 2024 को कलेक्टर महोदय के निर्देश पर साईं बाबा बेहर हाउस गर्रा की जांच नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री पीयूष माली एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच की गई। जिसमें गोदाम क्रमांक 10 के स्टेग क्रमांक 10/11 में मॉ वैष्णवी राइस इडसटीज गर्रा द्वारा प्रदाय किया गया 1160 बोरी, 578.88 क्विंटल चावल की जांच की गई। जांच किये जाने पर केमिकल टेस्ट एवं प्रोर्टिफाइट राईस के सबंध में एफआरके टेस्ट में चावल फेल पाया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 22 लाख रूपये आका गया है।

मौके पर की गई जांच में पाया गया की उक्त अमानक चावल दिनांक 25 अप्रैल 2024 एवं 8 मई 2024 को गोदाम में माँ वैष्णवी राइस इंडस्ट्रीज गर्रा के द्वारा जमा कराया गया था। जिसे गुणवत्ता निरीक्षक अरुण मिश्रा द्वारा बिना केमिकल एवं एफआरके टेस्ट किये बिना ही पास कर दिया गया था।

जांच कार्यवाही कर मौके पर पंचनामा बनाया गया एवं कार्यवाही का प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button