प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 8 सितम्बर ;अभी तक ; अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध दिवस के अवसर पर गिद्ध संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के लिए वन विभाग गांधीसागर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीसागर नंबर 08 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रम में उज्जैन से आये गिद्ध विशेषज्ञ डॉ.विकास यादव द्वारा स्कूली बच्चों को गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान, पर्यावरण में उनके महत्व तथा उनकी कम होती आबादी के कारणों के बारे में अवगत कराया । गांधीसागर अभयारण्य एवं चंबल नदी की किनारे गिद्धों के प्राकृतिक आवास स्थल है तथा यहाँ पर कुल 07 प्रजाति के गिद्ध पाये जाते है । जिनमें से 04 प्रजाति के स्थानीय एवं 03 प्रजाति के गिद्ध प्रवासी होकर ठंड के समय गांधीसागर में आते है । गिद्धों को प्रकृति के सफ़ाईकर्मी के रूप में जाना जाता है क्योंकि ये केवल मरे हुए पशुओं/वन्यप्रणियों से ही अपना भोजन ग्रहण कर शव को सड़ने से पहले ही साफ़ कर देते है । बैक्टेरिया एवं वायरस से फैलने वाली बीमारियों को रोकते है ।
वर्ष 2024 में दो चरणों में गिद्ध गणना के अनुसार गांधीसागर में कुल 800-850 के मध्य गिद्धों की संख्या है ।