प्रदेश
100 टन क्षमता के आधे गोदाम में 2002 से पड़ा है अमानक रासायनिक खाद
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ अगस्त ;अभी तक ; मन्दसौर जिले की कचनारा प्लेग ग्रामीण साख सहकारी संस्था की ग्राम आक्या उमाहेड़ा के 100 टन क्षमता के गोदाम में वर्ष 2002 से करीब आधा गोदाम अमानक रासायनिक खाद भरा पड़ा है।
उक्त आशय का एक पत्र पूर्व विधायक व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने श्रीमती अदिति गर्ग कलेक्टर एव प्रशासक जिला केंद्रीय सहकारी बेक मंदसौर को लिखा है। पत्र में लिखा है कि गोदाम के आधे हिस्से में आज भी किसानों के लिए खाद बीज के लिए उपयोग में आ रहा है जबकि आधे हिस्से में जप्त किये हुआ खाद रखा हुआ है।
पत्र में श्री सिसोदिया ने लिखा है कि अमानक रासायनिक खाद का डिस्पोजल किसान हित मे किया जाना उचित होगा । पत्र में लिखा है कि अद्यतन स्थिति का परीक्षण करते हुए नकली खाद का डिस्पोजल करवाते हुए पूर्ण भंडारण क्षमता के गोदाम को मूर्तरूप दिये जाने का आदेश प्रदान करे।