प्रदेश
पांडुरना खूनी गोटमार मेले मैं 280 से अधिक लोग हुए घायल, 5 लोग गंभीर ; नागपुर रेफर
महेश चांडक
छिंदवाड़ा ३ सितम्बर ;अभी तक ; जिले के पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया की पांडुरना मैं आज जिले बनने के बाद पहली बार गोटमार मेला खेला गया जिसमे पहले दोनो गांव के लोगो ने नदी मैं लगे पलाश के पेड़ की पूजा पाठ की जिसके बाद प्रतिवर्ष को तरह दोनो गांव के लोगो ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर बरसाए है इस मेले मैं 280 से अधिक लोग घायल हुए है जिसमे 5 लोगो को गंभीर हालत मैं नागपुर रेफर किया गया है वही देर शाम पलाश का पेड़ टूटने के बाद मां चंडी को अर्पित कर मेले का समापन हुआ है
इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन केमरो से निगरानी रखी गई, 500 से अधिक पुलिस बल, विशेष टीम तैनात थी मरीजों के लिए 16 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई जगह जगह पैरामेडिकल स्टाफ एवम विशेष डॉक्टरों की टीम मौजूद रही है
ज्ञात हो की इसके पूर्व इस मेले मैं अभी तक 12000 से अधिक लोग घायल हुए है साथ ही अभी तक 20 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है