“लागत मूल्य हर वस्तु पर अंकित हो – ग्राहक पंचायत”
कार्यक्रम की रूपरेखा श्री मुकेश कौशल जी ने रखी उन्होने कहा कि ग्राहक पंचायत के आंदोलन का एक भाग है कि वस्तु पर लागत मूल्य अंकित हो। इसी के फलस्वरूप समाज के बंधुओ के सहयोग से हम लागत मूल्य पर कॉपी का वितरण करने जा रहे है। जिसके पीछे का भाव यह है कि लागत मूल्य और एम आर पी के मध्य बड़े अंतर को ग्राहक समझ सके | मुख्य अतिथि श्री विनय जी दीक्षित द्वारा वस्तुओं पर लागत मूल्य अंकित होने के ग्राहक पंचायत के प्रतिकात्म्क आंदोलन के लिए शुभकामनाये प्रेषित की एवं साथ ही कहा कि इस प्रकार हम शोषण के विरुद्ध हमारा कार्य जमीनी स्तर तक ले जा सकते है | १६८ पेज की *रॉयल साइज कॉपी* पर लागत मूल्य मात्र ३२ रुपए के साथ किया गया प्रयोग अनूठा है इससे किसी वस्तु के लागत मूल्य और वस्तु के अधिकतम खुदरा मूल्य के अंतर को समझा जा सकता है | ग्राहक पंचायत द्वारा लागत मूल्य पर कॉपी का वितरण कार्य समाज मे एक नई पहल की दिशा मे सरहनीय कदम है और इसके पीछे के संगठन के भाव भी पुनीत है| समाज एवं कार्यकर्ताओ के सहयोग से संगठन का कार्य किसी वस्तु का विक्रय नहीं अपितु बिना मुनाफे के वितरण द्वारा समाज मे यह भाव स्थापित करना है, कि ”लागत मूल्य हर वस्तु पर अंकित हो”| कार्यक्रम का संचालन महानगर सचिव गोपाल जी साहू एवं आभार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बहादुर सिंह जी राजपूत द्वारा किया गया |