फर्जी ट्रस्टियों से समाज के मंदिर की भूमि बचाने के लिये गुजराती सेन समाज ने दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अगस्त ;अभी तक;  गुजराती सेन समाज नगर मंदसौर ने कलेक्टर महोदय के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज के तीन फर्जी ट्रस्टीयों पर कार्यवाही करने की मांग की।
                             गुजराती सेन समाज नगर अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि मंगलवार को दिये ज्ञापन में गुजराती सेन समाज मंदसौर नगर के सर्वे नं. 814 कैलाश मार्ग स्थित मंदिर की भूमि पर 1992 में फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाने वाले मन्नालाल राठौर इंदौर, श्याम गुजराती इंदौर, विष्णुसेन कछावा मल्हारगढ़ के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की । ज्ञापन में कहा कि उक्त ट्रस्टियों द्वारा फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाकर मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा मनमाने तरीके से नये ट्रस्टी बनाये जा रहे है। अतः जांच कर इन तीनों ट्रस्टियों को हटाया जावे तथा इनके खिलाफ कार्यवाही की जावे एवं उक्त भूमि को राजस्व एवं नपा नामांतरण में वापस श्री कृष्णानंद सेन महाराज धारक गुजराती नाई पंचायत (नगर) शहर मंदसौर के नाम इन्द्राज कराने के आदेश प्रदान करें जिससे नगर के 600 परिवार के जो 3000 समाजजन निवास कर रहे है उन्हें न्याय मिल सके।

                                ज्ञापन का वाचन विजय परिहार ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दयाराम  चौहान, वरिष्ठ अध्यक्ष प्रहलाद परिहार, राजेश सोलंकी एडवोकेट, ओमप्रकाश चौहान, राहुल चमन, राकेश सम्राट, जगदीश रलायता, राजेन्द्र, शंभुलाल, मुकेश सोलंकी, किशोर सेन, राजू उदपुरा, राजेश चौहान, अशोक सेन, कन्हैयालाल राव, ललित सेन, राजाराम चौहान, संजय, लखन, सचिन, बद्रीलाल गेहलोद, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश चौहान, सत्यनारायण चौहान, भुवानीशंकर परिहार सहित अनेक सेन बंधु उपस्थित थे।