प्रदेश

सहज सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे श्री हरि ओम बरसोलिया, अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा श्रद्धा सुमन समर्पित

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १६ फरवरी ;अभी तक;  अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य हंसमुख मिलनसार कवि हृदय श्री हरिओम बरसोलिया का मंदसौर से दिल्ली की यात्रा के बीच दुखद निधन हो गया । 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन आपका निधन हुआ तथा 15 फरवरी को पशुपतिनाथ महादेव के पास स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया । अंत्येष्टि के अवसर पर साहित्य परिषद के सदस्यों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि समर्पित की। 16 फरवरी को खानपुरा में चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजित उठावने में भी उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित किये।

                                    इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र भावसार सचिव नंद किशोर राठौड़, अजय डांगी, चंदा डांगी, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, राजेंद्र तिवारी, विजय अग्निहोत्री, गोपाल बैरागी, संजय भारती, प्रदीप शर्मा और धु्रव जैन की उपस्थिति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने उनके साथ गुजारे क्षणों को याद किया तथा अपने संस्मरण सुनाए। श्री बरसोलिया साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कवि गोष्ठियों में उत्साह पूर्वक भाग लेते थे तथा अपने निवास स्थान पर भी कार्यक्रम आयोजित करते थे। वे एक सरल हृदय कवि थे। साहित्य परिषद द्वारा उनकी रचनाओं को संकलित कर उन्हें प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा। उनकी स्मृति सदैव अक्षुण रहेगी और वे सभी को हमेशा याद आते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button