प्रदेश
मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी के तत्वावधान में हिन्दी महोत्सव का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक
पुष्पेंद्र सिंह
*जबलपुर, १० सितम्बर ;अभी तक; मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति द्वारा हिन्दी महोत्सव 2023 का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक किया गया है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सहभागिता में तीन दिवसीय हिन्दी महोत्सव नए स्वरूप व आकर्षक ढंग से आयोजित होगा।
*निबंध, भाषण, सामान्य ज्ञान, नाट्य मंचन व पुस्तक प्रदर्शनी*-मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति के अध्यक्ष एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय हिन्दी महोत्सव में तत्कालिक निबंध लेखन, तत्कालिक भाषण व हिन्दी साहित्य, व्याकरण व भाषा विज्ञान पर केन्द्रित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित होगी। हिन्दी महोत्सव का विशेष आकर्षण समागम रंगमंडल द्वारा दो नाटकों का मंचन होगा। हिन्दी महोत्सव में साहित्यिक पुस्तकों की प्रदर्शनी भी संयोजित की गई है।
*प्रतियोगिता में नियमित व संविदा कर्मियों के साथ बाह्यसेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित कार्मिक भी भाग ले सकेंगे*-इन प्रतियोगिताओं में जबलपुर स्थित विद्युत कंपनियों के नियमित व संविदा कार्मिकों के अलावा बाह्यसेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित कार्मिक भी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
*बैठक का आयोजन 11 सितंबर को*-हिन्दी महोत्सव आयोजन के संबंध में एक आवश्यक बैठक 11 सितंबर को सायं 4.00 बजे पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन के बैठक कक्ष में आयोजित की गई है। मध्यप्रदेश विद्युत हिन्दी परिवार के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।