जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में 60 श्रावक श्राविकाये कर रहे है पंच परमेष्ठी के सामूहिक एकासने
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ सितम्बर ;अभी तक ; स्थानकवासी जैन समाज में पयुर्षण पर्व समाप्त होने के बाद भी तप-तपस्या का दौर चल रहा है। 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिवस तक पंच परमेष्ठी के एकासनों का आयोजन श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी में हो रहा है। इन एकासनों में धर्मालुजन 24 घण्टे में मात्र एक बार आहार ग्रहण कर रहे है।
साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह तपस्या हो रही है। इस तप के तपस्वियों को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी के द्वारा एक ही स्थान पर बिठाकर आहार कराया जा रहा है। इन एकासनों में आहार कराने का धर्मलाभ 5 दिनों तक अलग अलग परिवारों ने प्राप्त किया है। ये तप करने वाले सभी 60 तपस्वी प्रातःकाल से लेकर रात्रि तक अपना पूरा ध्यान सामायिक, प्रतिक्रमण, स्वाध्याय, प्रवचन आदि धार्मिक कार्यों में लगा रहे है।