श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर खिलचीपुरा पर वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २२ फरवरी ;अभी तक;  मंदसौर नगर से सटे खिलचीपुरा स्थित अति प्राचीन चमत्कारिक जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण का आयोजन 22 फरवरी 2024 गुरूवार को संपन्न हुआ। आयोजन के लाभार्थी रूपचंदजी बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार मंदसौर के श्रीमती विजया धींग, संदीप धींग, राधिका धींग एवं धींग परिवार के अन्य सदस्यों ने मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई। ध्वजा से पूर्व कार्यक्रम में पूजन व वार्षिक चढावे भी बोले गये।

                                कार्यक्रम साध्वी श्रीजी मोक्षज्योति श्रीजी मसा, आदर्शज्योति श्रीजी मसा,आशयज्योति श्रीजी मसा, आर्यज्योति श्रीजी के पावन निश्रा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9.30 बजे सत्तर भेदी पूजन, प्रातः 10.30 बजे वार्षिक चढावे और प्रातः 11.00 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गई। जिसके पश्चात् मंदिर के सामने स्थित सेठ भेरूलालजी कस्तुरचंदजी चण्डावला जैन भवन में स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। पूजन विधिकारक सुनील कुमार जैन भाटखेडी ने करवाई।

इस अवसर पर बडी संख्या में जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं मंदसौर के जनप्रतिनिधिगण, राजनीति क्षेत्र से जुडे लोग, समाजसेवी बडी संख्या में उपस्थित थे।