प्रदेश
जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण की गई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक; जैन सोश्यल ग्रुप एम.पी. रीजन अभ्युदय द्वारा जून माह की निर्धारित गतिविधि ‘शैक्षणिक सामग्री वितरण’ के अंतर्गत जैन सोशल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर शिक्षा सेवा प्रकल्प का निर्वहन करते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोलिया ग्रामीण अंचल मन्दसौर से 40 कि.मी. की दूरी में (प्रति छात्र को) 1 स्कूल बैग, 6 कॉपी, 1 पानी की बोतल, 1 बॉल पेन, 1 रबर, शापनर आदि 30-40 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। शिक्षण सामग्री वितरण लाभार्थी परिवार ग्रुप सदस्य श्री जितेंद्र मृगांक पामेचा की ओर से वितरित की गई।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश रीजन के सहसचिव श्री कमलेश कटारिया, मध्य प्रदेश रीजन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत द्वारा अपने उद्गार व्यक्त किए गए।
उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश रीजन के सह-सचिव श्री कमलेश कटारिया, मध्य प्रदेश रीजन के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन, शिक्षण सामग्री वितरण लाभार्थी श्री जितेंद्र पामेचा ग्रुप, अध्यक्ष श्री अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष श्रीमती संजुला धींग, सचिव गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन, ग्रुप मेंबर श्री दिलीप जैन, श्रीमती चंचल मित्तल, श्रीमती टीमा पामेचा, श्री मृगांक पामेचा आदि ने कार्यक्रम में पधारकर सहभागिता कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री दिलीप जैन द्वारा किया गया अंत में आभार ग्रुप के सचिव गौरव मित्तल द्वारा माना गया।