प्रदेश
जल गंगा संवर्धन अभियान” के माध्यम से जिले 194 जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार शुरू
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 8 जून ;अभी तक; जल गंगा संवर्धन अभियान” के माध्यम से जिले के 194 तालाबों एवं 56 बावड़ीयो का जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही जिले के 500 स्थान पर किया जाएगा वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अभियान के पश्चात जितनी भी पुरानी जल संरचनाए वापस अपने पुनः मूल स्वरूप में आएगी।
जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” को साझा प्रयासों से मूर्तरूप दिया जा रहा है। अपने-अपने गाँव की पुरानी जल संरचनाओं को सहेजने के लिये ग्रामीणजन उत्साह के साथ आगे आ रहे हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में अब तक जन सहयोग से पुरानी जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का काम शुरू हो चुका है। इन संरचनाओं से जल ग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार में अधिकाधिक जनभागीदारी हो रही है, जिससे ये संरचनाएँ गुणवत्ता के साथ पुनर्जीवित हों रही है। साथ ही इनके प्रति स्थानीय लोगों में लगाव पैदा होगा। जल संरचनाओं के आसपास देख-रेख के पुख्ता इंतजामों के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी होगा। जल गंगा संवर्धन अभियान” के साथ वृक्षारोपण की तैयारी, बरसात से पूर्व पुल-पुलियों व सड़कों की मरम्मत, आपदा प्रबंधन, डेंगू व मलेरिया की रोकथाम, खरीफ के लिये खाद-बीज की व्यवस्था, स्कूल चलें हम व कॉलेज चलें अभियान, अस्पतालों और मॉल की फायर ऑडिट सहित राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्य भी करवाए जा रहे है।