प्रदेश
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कालाखेत स्थित बावड़ी में लगातार जारी है सफाई अभियान
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 जून ;अभी तक; जल गंगा संवर्धन अभियान में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कालाखेत स्थित बावड़ी में लगातार जन सहयोग के माध्यम से सफाई की जा रही है। जीवन के लिए जल जरूरी है और जल संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी है, इसलिए प्रत्येक दिवस एक वृक्ष जरुर लगाएं। जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। संतान को जन्म से और नदियों को उद्गम से संभालने पर ही इनका भविष्य उज्जवल होगा।
हम सभी को जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य करना चाहिए। जिससे हम हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें । हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही करें। हम दिन- रात जिस तरीक़े से प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए खतरनाक है। यदि हम अच्छा काम करेंगे, तो उसका लाभ हमारे बच्चों को मिलेगा। हम क्या करना चाहते हैं यह हमें तय करना पड़ेगा। सुरक्षित भविष्य के लिए धार्मिक महत्व की जल-संरचनाओं जैसे नदी, तालाब, बावड़ी, कुओं की साफ-सफाई के कार्य में श्रमदान कर सहयोग किया जा रहा है। स्थानीय जन-समूहों में गंगा दशहरा के पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। बुजुर्ग लोग युवा पीढ़ी को जल-संरचनाओं का महत्व समझाकर सहयोग दे रहे हैं।