प्रदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बालाजी बावड़ी मे 12 दिन से किया श्रम दान

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १५ जून ;अभी तक;  म.प्र. जनअभियान के अर्न्तगत चयनीत संस्था ग्रमा विकास प्रस्फुटन समिति बाजखेड़ी नवंकुर संस्था, पारेशवर ग्राम विकास समिति नौगांवा, प्रियदर्शन सामाजिक संस्था ने विगत 5 जून पर्यावरण दिवस से आज तक लगभग 12 दिन मंदसौर के कालाखेत स्थित 400 वर्ष पुरानी बावड़ी मे श्रमदान किया गया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों की सफ़ाई हेतु आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत मंदसौर में बाला बावड़ी पर जनअभियान एवं आमजनों स्वयंसेवी समसथाओं के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर बावड़ी घाट पर श्रमदान किया गया।

जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से वर्षा ऋतु के पूर्व प्राकृतिक जल स्रोतों की सफ़ाई, जल स्रोतों के आस पास एकत्रित कचरे को साफ़ करना, जल स्रोतों के कैचमेंट क्षेत्र की सफ़ाई तथा जल स्रोतों के गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है। ताकि जन मानस को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा सके।  सफाई अभियान के उपरांत अल्प संख्यक ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजेरी,  नवांकुर समिति बाजखेड़ी अध्यक्ष बानोबी, सचिव मंजु भावसरा, पारेश्वर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल चौहान, प्रियदर्शन संस्था अध्यक्ष दिनेश सोलंकी, हरी आम उपस्थित थे। इस दौरान सभी स्ंयमसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने बावड़ी घाट क्षेत्र में सफ़ाई की शपथ दिलाई ।

Related Articles

Back to top button