प्रदेश

सागरानंद सूरीश्वर जी म.सा. के 150 वे जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

अरुण त्रिपाठी

रतलाम, 2 अगस्त ;अभी तक;  परम पूज्य आचार्य श्री सागरानंद सूरीश्वर जी म.सा. के 150 वे जन्मोत्सव के निमित्त सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकीज में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत वर्धमान तपोनिधि पूज्य आचार्य देव श्री नयचंद्रसागर सुरीश्वर जी म.सा. एवं गणिवर्य डॉ. अजीतचंद्र सागर जी म.सा. की निश्रा में हुई।

जैनानंद युवक मंडल द्वारा पहले दिन सागर जी महाराज के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायक द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में श्रावक, श्राविकाएं उपस्थित रहे। वही शाम को सागर जी म.सा. की जीवनी एवं 45 आगम की प्रदर्शनी का उद्घाटन आचार्य श्री द्वारा किया गया।

आचार्य श्री की निश्रा में 3 अगस्त को सागर जी म.सा. की गुणानुवाद सभा होगी। इसके पश्चात 4 अगस्त को रथ यात्रा कबीर सा उपाश्रय थावरिया बाजार से निकल कर मोहन टॉकीज, पहुंचेगी। इसके पश्चात यहां प्रवचन होंगे। श्री देवसुर तपागच्छ चारथुई जैन श्री संघ गुजराती उपाश्रय रतलाम एवं श्री ऋषभदेव जी केसरीमल जी जैन श्वेतांबर पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में आयोजित प्रवचन श्रृंखला में बड़ी संख्या में श्रावक, श्राविकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button