जनपद पंचायत अजयगढ में लगातार चल रहा फर्जीवाडा, कन्या विवाह सहित मनरेगा योजना में डांका डाल रहे अधिकारी
दीपक शर्मा
पन्ना २१ जून ;अभी तक; जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भ्रष्ट अधिकारी व गड़बड़ी करने वालो के विरुद्ध भले ही जेल भेजने की बात कर रहे हो लेकिन पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत में इस समय भ्रष्ट व फर्जीवाड़े करने वाले अधिकारियो का तांडव देखने को मिल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व 7 जून कन्या विवाह सम्मेलन में हुए लाखो के फर्जी की जांच महज नोटिस व बातो तक रह गई आज दिनांक तक घोटाले के मामले में जिले में बैठे कलेक्टर संजय मिश्रा व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कोई कार्यवाही के कठोर कदम नहीं उठाए गए है जबकि अजयगढ़ जनपद में पदस्थ घोटाले का मास्टर माइंड सामाजिक न्याय अधिकारी का तबादला पिछले महीने हो चुका है।
आज तक घोटाले बाज अधिकारी को जिम्मेदारों द्वारा न रिलिब किया गया न ही इसके विरुद्ध कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाए है लेकिन जांच का हवाला देकर घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास जिम्मादारो द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की कमीशन खोरी के चलते, अब मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डाका, अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में मशीनों से निर्माण कार्य कराए जा रहे है। जबकी मजदूरो को काम नही मिल राह है। इसी प्रकार फर्जी मस्टर के साथ साथ मटेरियल के भी फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि हडपने का कार्य लगातार चल रहा है। स्थानीय लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित वरिष्ट अधिकारीयों से कार्यवाही की मांग की है।