प्रदेश

जावरा एसडीएम अनिल भाना का किसानो को अपशब्द कहते वीडियो वायरल

अरुण त्रिपाठी

रतलाम,06 फरवरी, अभीतक  | मंगलवार को जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए वीडियो सामने आने के बाद रतलाम सुर्खियों में आ गया। वीडियो में किसान उनसे साहब, गलत शब्द मत कहिए।कहते दिख रहे है | प्यार-मोहब्बत से बात करिए।एसडीएम ‘मैं 25 गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो।कहते देखे जा रहे है |
                       यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है। दरअसल जावरा के बड़ायला चौरासी में किसानों ने रेलवे का दोहरीकरण, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे किसानो को समझाने रेलवे अफसरों के साथ एसडीएम अनिल भाना ग्राम में पहुंचे थे।वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने कहा एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। एडीएम को मामले की जांच के निर्देश दे दिएहै।
                    इधर एसडीएम अनिल भाना ने कहा ‘उन्होंने किसी प्रकार की कोई गाली-गलौज नहीं की। उनके साथ रेलवे का भी अमला था। किसानों को समझाने पर वे अपशब्द कहने लगे। इस दौरान गांव के सरपंच भी थे। गौरतलब है कि बड़ायला चौरासी में रतलाम-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को 9 किमी दूर बड़ायला चौरासी में स्थानांतरित किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए 27 किसानों की जमीन अधिग्रहीत की है। जिसके मुवावजे को लेकर किसानों ने गांव में काम रुकवा दिया था ।

Related Articles

Back to top button