प्रदेश

ओंकारेश्वर में करीब चार माह से बंद झूला पुल शुक्रवार को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए खोल दिया गया

मयंक शर्मा
खंडवा १७ जून ;अभी तक; नर्मदा तट की जिले की ज्येांतिर्लिग नगरी, ओंकारेश्वर ं करीब चार माह से बंद झूला पुल शुक्रवार को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। शुक्रवार को शाम 7.30 बजे भगवान ओंकारजी और मां नर्मदा के जयकारे के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने  पूजा-अर्चना कर पुल से आवागमन की शुरुआत की। इस अवसर पर सांसद पाटिल ने कहा कि  महाशिवरात्रि के पहले झूला पुल का तार टूट जाने पर जिला प्रशासन द्वारा इससे आवागमन बंद कर दिया था।
उन्होने कहा कि  मप्र शासन व नर्मदा हाईड्ोलिक कारपोरेश्सन का संेयुक्त उपक्रम एनएचडीसी द्वारा सुधार कार्य किया गया। कार्य पूर्ण होने पर पुल की मजबूती जांचने के बाद इससे आवाजाही शुरू की गई है। इससे श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर दर्शन के लिए जाने में सुविधा होगी।

ज्ञातव्य है कि झूला पुल बंद रहने से श्रद्धालुओं का पूरा दबाव पुराने पुल पर आने से भीड़ के दौरान आवाजाही में परेशानी हो रही थी। वहीं वीआइपी और दिव्यांग आदि को भी दर्शन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

झूला पुल की मरम्मत करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण होने के बाद अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण किया। ओंकारेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा परिहार सहित पार्षदगण मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button